Advertisement

Ads Area

प्लेसमेंट कैम्प: 8वीं एवं 12वी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु 501 पदों में भर्ती

जिला सुकमा एवं अन्य जिले के न्यूनतम 8वीं एवं 12वी उत्तीर्ण पुरूष अभ्यर्थियों को कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा द्वारा स्थल कार्यालय परिसर सुकमा में दिनांक 23.09.2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक सिक्योरिटी गार्ड के 453 पदों एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर 45 पदों, ट्रेनिंग रिक्रूटमेंट ऑफिसर, 02 पदों, कम्प्यूटर आपरेटर, 01 पदों पर भर्ती हेतु एक दिवसीय प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजि क्षेत्र के नियोजक Kapston Facilities Management Pvt.Ltd. Hyderabad, (TS) द्वारा छत्तीसगढ़ एवं हैदराबाद, Akshat Arts Nag Complex, NH-30 Sukma, में कार्य करने हेतु सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, ट्रेनिंग रिक्रूटमेंट ऑफिसर, एवं कम्प्यूटर आपरेटर, की भर्ती की जायेगी। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजि क्षेत्र में नियोजित होने के पात्र एवं इच्छुक पुरूष अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है। कृपया जिला की वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहे। 




पदनाम

पद

वेतन

शैक्षणिक योग्यता

सिक्योरिटी गार्ड

453

15500/- से 19000/-

आठवीं पास

सिक्योरिटी सुपरवाइजर

45

15500/- से 19000/-

बारहवीं पास

ट्रेनिंग रिक्रूटमेंट ऑफिसर

02

35000/- से 40000/-

बी.बी.ए. और एम.बी.ए.

कम्प्यूटर आपरेटर

01

3000/- से 7000/-

बारहवीं +कंप्यूटर डिप्लोमा

योग:-

501

 

 

पदों के शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन अवश्य देखे



आवेदन तिथि :-

प्रारंभिक तिथि

👉23.09.2024 (11 बजे से)

अंतिम तिथि

👉23.09.2024 (03 बजे तक)

 

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञापन 👉सुकमा की वेबसाइट में से पढ़कर आवेदन करें    

 

विस्तृत विज्ञापन

👉यहाँ क्लिक करें

 

आधिकारिक वेबसाइट

👉यहाँ क्लिक करें


नियम एवं शर्तें :-
A. प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति एवं 01 सेट छायाप्रति के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित नहीं होने पर चयन स्वमेव निरस्त हो जाएगा :-

1. आठवीं, दसवीं एवं 12वीं की अंक सूची।

2. शैक्षणिक योग्यता की अनुसूची (सभी वर्गों का)।

3. तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र।

4. जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र।

5. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।

6. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र।

7. वैध मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आई.डी.) ।

8. अन्य संबंधित दस्तावेज।

B. अन्य आवश्यक निर्देश :-
· विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षिक एवं अन्य आहार्यताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिया जाएगा। तथा इस संबंध में कोई दावा आपत्ति मान्य नहीं किया जाएगा।

· उपरोक्त पदों पर भर्ती के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्याओं पर अंतिम निर्णय विभाग/ चयन समिति का होगा।

· मात्र आवेदन करने से किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा।

· बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त माना जाएगा।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिनांक 01 दिसंबर 2024 हेतु 👉यहाँ क्लिक करें



भारतीय रेलवे में 3445 पदों में भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें

 


इसी प्रकार के अन्य भर्ती विज्ञापन एवं अन्य जानकारी हेतु 👉यहाँ क्लिक करें

 

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Ads Area