जिला कोरबा के अंतर्गत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के 14 पदों में भर्ती। भर्ती हेतु पत्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 08/10/2025 से 24/10/2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूलनिवासी होना अनिवार्य है। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। कृपया जिला की वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहे।
पदनाम | पद | मानदेय |
इमरजेंसी
मेडिकल टेक्नीशियन | 14 | ₹12,346/- |
पदनाम
|
शैक्षणिक योग्यता
|
इमरजेंसी
मेडिकल टेक्नीशियन
|
बारहवीं (बायो.),छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल में पंजीयन
|
पदों के शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय
विज्ञापन अवश्य देखे।
|
आयु सीमा :-
|
न्यूनतम
|
18 वर्ष
|
अधिकतम
|
35 वर्ष
|
आवेदन तिथि :-
|
प्रारंभिक तिथि
|
👉09.10.2025 से
|
अंतिम तिथि
|
👉24.10.2025 तक
|
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञापन 👉जिला कोरबा की वेबसाइट में से पढ़कर आवेदन करें
|
नियम एवं शर्तें :-
1. विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षिक एवं अन्य आहार्यताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिया जाएगा। तथा इस संबंध में कोई दावा आपत्ति मान्य नहीं किया जाएगा।
2. किसी भी तरह से अपूर्ण आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा और आगे कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, किसी भी परिस्थिति में आवेदन जमा करने का कोई अन्य साधन/तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
3. छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही उद्भूत रिक्तियों हेतु पात्र होंगे।
4. छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी होने के संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
5. अजा/अजजा/अपिव के आवेदकों को जाति की पुष्टि में प्राधिकृत अधिकारी/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
6. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति मे सामान्य मेरिट सूची मे से भर्ती की कार्यवाही की जावेगी।
7. प्रबंधन बिना कोई कारण बताए उपरोक्त किसी भी पद को भरने या न भरने या आंशिक रूप से भरने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
8. नियुक्ति सामान्यतः 01 वर्ष तक के लिए होगी। एक वर्ष समाप्ति पश्चात् इसमे किसी प्रकार का नोटिस जारी नही किया जावेगा। यह नियोजन स्वतः समाप्त मानी जावेगी। विभाग की आवश्यकता के आधार पर एवं नियुक्त व्यक्ति के उपयुक्तता का आंकलन कर संविदा अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकेगा।
9. उपरोक्त नियुक्ति में मासिक एकमुश्त मानदेय देय होगा, इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता आदि नही दिया जावेगा।
10. नियुक्त व्यक्ति की सेवा पूर्णतः अस्थायी है एवं बिना किसी सूचना दिये कभी भी समाप्त की जा सकती है।
11. संविदा नियुक्त व्यक्ति की सेवा समाप्ति पश्चात् संविदा नियुक्त शासकीय सेवक के रूप मे जितनी भी अवधि तक सेवा दी गई है उस अवधि के लिये किसी भी प्रकार के पेंशन, उपादान या मृत्यु लाभकर्मचारी की पात्रता नही होगी।
12. आयु संबंधी छूट के लिए तद्संबंधी प्रमाण पत्र/दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
13. आवेदक द्वारा अपने आवेदन पत्र में उल्लेखित जन्म दिनांक हेतु हाई स्कूल (दसवीं) की अंकसूची की स्व प्रमाणित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
14. अपूर्ण/अस्पष्ट एवं त्रुटीपूर्ण आवेदन पर काई विचार नही किया जावेगा एवं आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा, इस संबंध मे आवेदक को किसी प्रकार से सूचना नही दी जावेगी, जिसके लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
15. आवेदक द्वारा आवेदन करते समय लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम (Name of Post) जिनके लिए आवेदन किया जा रहा है एवं संवर्ग (Category) स्पष्ट रुप से उल्लेख करें, अन्यथा आवेदन निरस्त माना जावेगा। लिफाफे के उपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता लिखा जावे।
16. विज्ञापित पदों पर योग्यतानुसार आवेदन उपलब्ध नही होने की दशा मे चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
(IPPB) : ग्रामीण डाक सेवक (एग्जीक्यूटिव) के 348 पदों में भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें
|
भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट
बोर्ड द्वारा सेक्शन कंट्रोलर के 368 रिक्त पदों में भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें
|
इसी प्रकार के अन्य भर्ती विज्ञापन एवं अन्य जानकारी हेतु 👉यहाँ क्लिक करें
|
जिला कोरबा के अंतर्गत भर्ती की जा रही "इमरजेंसी
मेडिकल टेक्नीशियन" से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न:-
1. "इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन" के भर्ती की जाने वाली कुल पदों की संख्या क्या है। ?👉 14 पद।
2. "इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन"के पदों पर फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि। ?👉 दिनांक 09/10/2025.
3. "इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन" के फॉर्म भरने का माध्यम। ?👉 ऑफलाइन माध्यम से।
4. "इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन"के पदों पर ऑफलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि। ?👉 दिनांक 24/10/2025.
5 . "इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन" हेतु फॉर्म भरने की पात्रता क्या है। ?👉 बारहवीं (बायो.),छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल में पंजीयन।
6. "इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन" हेतु फॉर्म भरने की अधिकतम एवं न्यूनतम आयु क्या है। ?👉 अधिकतम आयु- 18 वर्ष एवं न्यूनतम आयु- 35 वर्ष।