Advertisement

Ads Area

स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट ग्रेड-2, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ड्राइवर, डेंटल असिस्टेंट, आरएचओ, ओटी टेक्नीशियन, स्वीपर एवं चौकीदार के 43 पदों पर भर्ती।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिला सुकमा के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट ग्रेड-2, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ड्राइवर, डेंटल असिस्टेंट, आरएचओ, ओटी टेक्नीशियन, स्वीपर एवं चौकीदार के 43 पदों पर भर्ती। भर्ती हेतु पत्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 16/10/2025 से 30/10/2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूलनिवासी होना अनिवार्य है। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। कृपया जिला की वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहे।


पदनाम

पद

मानदेय

लैब टेक्निशियन

09

₹15,000/-

फार्मासिस्ट- ग्रेड-02

12

₹15,000/-

रेडियोग्राफर

03

₹15,000/-

वाहन चालक

02

₹12,000/-

दन्त सहायक चिकित्सक

01

₹15,000/-

आर.एच.ओ. महिला/पुरूष

05

₹14,000/-

ओ. टी. टेक्नीशियन

03

₹15,000/-

स्वीपर

04

₹12,000/-

चौकीदार (सुरक्षा कर्मी)

04

₹12,000/-

योग:-

43


पदनाम

शैक्षणिक योग्यता

लैब टेक्निशियन

बारहवीं, DMTL

फार्मासिस्ट- ग्रेड-02

बारहवीं,डीफार्मा/बीफार्मा

रेडियोग्राफर

बारहवीं,क्स-रे डिप्लोमा

वाहन चालक

आठवीं उत्तीर्ण,हैवी ड्राइविंग लाइसेंस

दन्त सहायक चिकित्सक

बारहवीं,डेंटल अस्सिटें

आर.एच.ओ. महिला/पुरूष

बारहवीं,एमपीडब्ल्यू

ओ. टी. टेक्नीशियन

बारहवीं,ओटी

स्वीपर

आठवीं उत्तीर्ण

चौकीदार (सुरक्षा कर्मी)

आठवीं उत्तीर्ण

पदों के शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन अवश्य देखे।


आयु सीमा :-

न्यूनतम

18 वर्ष  

अधिकतम

50 वर्ष


आवेदन तिथि :-

प्रारंभिक तिथि

👉16.10.2025 से

अंतिम तिथि

👉30.10.2025 तक


इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञापन 👉जिला सुकमा की वेबसाइट में से पढ़कर आवेदन करें


विस्तृत विज्ञापन:-

👉यहाँ क्लिक करें


आवेदन पत्र प्रारूप

👉यहाँ क्लिक करें


आधिकारिक वेबसाइट

👉यहाँ क्लिक करें


नियम एवं शर्तें :-

1. यह नियुक्ति, ही नियमित है और संविदा है। यह नियुक्ति केवल स्थानीय व्यवस्था के तहत् आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए की जा रही है, इनके स्थान पर नियमित / संविदा नियुक्ति हो जाने पर यह नियुक्ति स्वतः समाप्त हो जाएगी।

2. यह निगुनित उपस्थिति दिनांक से एक वर्ष के लिए की जा रही है, कार्य संतोषजनक होने की रिथति में ही सेवा वृद्धि दी जा सकती है। तथा कार्य संतोषजनक नहीं होने पर किसी भी समय सेवा समाप्ति करने हेतु शासन पक्ष स्वतंत्र होगा।

3. उक्त पदों के भर्ती में मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश की पात्रता नही होगी। उक्त अवधि में अवैतनिक अवकाश प्रदाय की जावेगी।

4. मानदेय सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार के भत्ता/सी.आर.एम.सी. सुविधा देय नहीं होगा।

5. सेवा समाप्ति के पूर्व किसी भी समय किसी भी पक्ष द्वारा एक माह का नोटिस अथवा नोटिस के स्थान पर एक माह का वेतन जमा कर/देकर सेवा समाप्त की जा सकती है।

6. लगातार एक माह से अधिक अवधि तक अनुपस्थित रहने पर सेवायें स्वतः समाप्त मानी जावेगी।

7. परीक्षा कक्ष क्रमांक रोल नम्बर पदवार आंबंटित किया जावेगा।

8. 100 बिन्दू रोस्टर का पालन किया जावेगा।

9. उक्त पद के लिए पदवार प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी जिसकी वैधता जारी दिनांक से 01 वर्ष अथवा आगामी भर्ती से हाने वाले तक जो भी पहले हो वैध होगा।

10. प्राप्त आवेदनों पर चयन समिति दिशा-निर्देश अनुसार लिखित परीक्षा आयोजित किया जायेगा।

11. चयन प्रक्रिया में किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि उम्मीद्वार के द्वारा किसी भी प्रकार से दबाव डलवाया जा रहा है या निषपक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जाएगा तथा इस संबंध में कोई दावा मान्य नहीं किया जाएगा।

12. ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवा अनुशासनहीनता / वित्तीय अनियमितता / अनुचित व्यवहार के कारण किसी भी शासकीय विभाग द्वारा की गई हो, चाहे वो किसी भी पद पर रहें हों। उन्हें अपात्र उम्मीद्वार की संज्ञा में रखा जएगा। चयन / नियुक्ति उपरान्त भी उक्त कंडिका लागू होगी।

13. संविदा नियुक्ति शासन द्वारा जारी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012) में निहित शर्तों के अनुसार की जावेगी।

14. भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद या समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार चयन समिति को होगा जो सभी आवेदकों को मान्य होगा।

15. चयन समिति के द्वारा उक्त पदो की संख्या आवश्यकतानुसार बढाई या घटाई जा सकती है।

16. अभ्यार्थियों का चयन वांछनीय आर्हता / शैक्षणिक योग्यता अनुभव के अंक (जिस पद हेतु लागू हो) लिखित परीक्षा के अंको के योग से भरिट आधार पर चयन किया जायेगा।


WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now


छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, नवा रायपुर के अंतर्गत रसायनज्ञ के 13 पदों में सीधी भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें



जिला कोरबा के अंतर्गत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के 14 पदों में भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें



इसी प्रकार के अन्य भर्ती विज्ञापन एवं अन्य जानकारी हेतु 👉यहाँ क्लिक करें

 

स्वास्थ्य विभाग अंर्तगत भर्ती की जा रही विभिन्न पदों से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न:-


1. स्वास्थ्य विभाग अंर्तगत भर्ती की जाने वाली कुल पदों की संख्या क्या है। ?
👉 43 पद।

2. स्वास्थ्य विभाग अंर्तगत पदों पर फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि। ?
👉 दिनांक 16/10/2025.

3. स्वास्थ्य विभाग अंर्तगत फॉर्म भरने का माध्यम। ?
👉 ऑफलाइन माध्यम से।

4. स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर ऑफलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि। ?
👉 दिनांक 30/10/2025.

5 . स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों हेतु फॉर्म भरने की पात्रता क्या है। ?
👉 आठवीं,बारहवीं,ओटी, DMTL,डीफार्मा,बीफार्मा,क्स-रे डिप्लोमा,एमपीडब्ल्यू आदि।

6. स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों हेतु फॉर्म भरने की अधिकतम एवं न्यूनतम आयु क्या है। ?
👉 अधिकतम आयु- 50 एवं न्यूनतम आयु- 18 वर्ष।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Ads Area